Punjab : नशे में धुत ASI का कारनामा, बीच सड़क कर दिया बड़ा कांड

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 11:45 PM (IST)

जालंधर (वरुण): जनता कॉलोनी में एक ए.एस.आई. ने राह जाते 3 युवकों पर गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान एक युवक कार के नीचे आ गया जबकि बाकी के युवकों का बचाव हो गया। कार चढ़ा कर कार चालक मौके से भाग गया। थाना एक की पुलिस को इस संबंधी शिकायत दी गई है।

बावा ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ जनता कॉलोनी गुरुद्वारा के नजदीक घूम रहा था। इसी दौरान एक कार उन्हें टक्कर मार दी। आरोप है कि कार चालक ने जान बुझ कर उन्हें रौंदने की कोशिश की। आरोप है कि पहले उन्होंने कार चालक को सही तरीके से गाड़ी चलाने को कहा था। जब वह उसे समझा कर आगे गए तो उसने पीछे से आकर गाड़ी चढ़ा दी। बावा इस घटना में घायल हुआ है जबकि उसके साथी के नितिन और दीप का बचाव हो गया।

पीड़ित ने बताया कि कार चालक इलाके में रहने वाला ए.एस.आई. है जिसने नशा भी किया हुआ था। उसने आरोप लगाया कि कई बार थाना एक में सूचना दी गई लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पीड़ित के परिजनों द्वारा पुलिस मुलाजिम के घर के बाहर देर रात तक धरना भी दिया। उधर थाना एक के प्रभारी अजायब सिंह का कहना है कि जांच करके बनती कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News