Punjab : नशे से उजड़ा एक और परिवार, युवक की ओवरडोज से मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 11:00 PM (IST)

गुरुहरसहाय (सुनील विक्की): शहर ने नशा दिन-ब-दिन अपने पैर पसार रहा है और नशे की ओवर डोज के कारण रोजाना सैकड़ों नौजवान मौत के मुंह में जा रहे है। मालूम हो कि बीते दिन शहर की बस्ती गुरु कर्म सिंह वाली के नथानिया नामक युवक की भी नशे की ओवर डोज के कारण मौत हो गई। यहां बताने योग्य है कि मृतक युवक के एक अन्य भाई की भी पहले नशे की ओवर डोज के कारण ही मौत हुई थी।

जानकारी देते हुए युवक के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि मृतक नथानिया पिछले पांच-छह सालों से चिट्टे का सेवन कर रहा था और उसकी सरकारी अस्पताल से नशा छोड़ने के लिए दवाई भी चल रही थी। उन्होंने बताया कि वह बीते दिन सुबह घर से गया था, लेकिन बाद में उन्हें किसी ने बताया कि वह बाजार में गिरा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने उसे वहां से उठाकर डाक्टर से दवाई दिलाई, लेकिन वह नशे की ओवर डोज के कारण तड़प रहा था और बार-बार गर्मी लग रही है बताकर नहा रहा था।

मृतक के भाई ने बताया कि वह अपने काम से तलवंडी गया हुआ था तो उसे घर वालों ने फोन किया कि नथानिया ठीक नहीं है, जिसकी बाद में मौत हो गई। उसने बताया कि वह तीन भाई है और एक की पहले ही नशे के कारण मौत हो गई थी और दूसरे भाई की भी नशे के कारण आज मौत हो गई है। मृतक के परिवार ने सरकार से मांग की कि गुरुहरसहाय में नशा बंद करवाया जाए, ताकि भविष्य में किसी ओर परिवार के नौजवान बच्चे की नशे के कारण जान ना जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News