Punjab : पंजाब पुलिस के 19 डी.एस.पी. को मिली Promotion, बनाए एस.पी.
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 05:32 PM (IST)

शेरपुर (अनीश) : पंजाब सरकार की तरफ से 19 डी.एस.पी. स्तर के अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। बताया जा रहा है कि 19 डी.एस.पी. को तरक्की के बाद एस.पी. बनाया गया है। विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार जसविंदर सिंह, गुरजीतपाल सिंह, दविंदर कुमार, अच्चरू राम, आजाद दविंदर सिंह, परमजीत सिंह, तलविंदर सिंह गिल, राजन शर्मा, प्रभजोत कौर, सिमरजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, गरिंदरवीर सिंह, आसवंत सिंह, हीना गुप्ता, रीपूतापन सिंह संधू और सुखनाज सिंह शामिल हैं।