Punjab : लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश, पिस्टल सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 09:08 PM (IST)

अमृतसर : सी.आई.ए. स्टाफ शहरी की पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर नाकाबंदी करते हथियार की नाेक पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल सिंह गड़देला पुत्र राजा निवासी गुजरपुरा और संदीप कुमार पुत्र राज कुमार निवासी गुजरपुरा के रूप में हुई। इन आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्टल 32 बोर, 4 कारतूस बरामद कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। गिरफ्तार गिरोह के सदस्य हथियार की नोक पर शहरी और ग्रामीण इलाकों में घटनाओं को अंजाम देते थे। सी.आई.ए. इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इन आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी।