Punjab : राहगीर से लूटपाट करने वाले 2 आरोपी काबू, तीसरे की तलाश जारी
punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 09:27 PM (IST)
लुधियाना (तरुण) : 15 दिन पहले राहगीर पर हमला कर लूटपाट करने वाले 2 आरोपियों को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान शैंपी सिंह निवासी मोहल्ला फील्डगंज व विकास हांडा निवासी मेहरबान बस्ती जोधेवाल के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपियों से 3 मोबाइल बरामद हुए है, जबकि तीसरे आरोपी मनमीत सिंह निवासी टिब्बा रोड़ की पुलिस तलाश कर रही है। पीड़ित पर हमला कर लूटपाट करने की वारदात का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस लगातार हरकत में रही ओर आरोपियों को काबू कर ही दम लिया। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को 3 दिन पहले व दूसरे आरोपी को वीरवार को काबू किया है।
थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि 15 दिन पहले एक्टिवा सवार एक राहगीर पर आरोपियों ने दातर से हमला कर मोबाइल छीन लिया था। पीडि़त ने भाग कर अपनी जान बचाई। पीडि़त ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सी एम सी चौंक की तरफ जा रहे है। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी दौरान आरोपियों से 3 मोबाइल बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिन्हें अदालत समक्ष पेश कर रिमांड हासिल किया है। पुलिस को पूछताछ दोनों आरोपियों से पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का तीसरा साथी मनमीत है। जिसे पुलिस नामजद किया है। पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी मनमीत को काबू करेगी। आरोपी छीना झपटी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके है। आरोपी नशा करने के आदी है।