Police Action : झारखंड से लाई गई चूरा-पोस्त की खेप सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 11:56 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): सी.आई.ए. स्टाफ नवांशहर की पुलिस ने झारखंड से लाई गई 51.5 किलोग्राम चूरा-पोस्त सहित 2 प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम महिंदीपुर से होते हुए गांव गुजरपुर की ओर जा रही थी कि रेलवे लाईन अंडर ब्रिज के नीचे बनी पक्की सड़क पर 2 युवक अपने सिर पर थैले उठाए दिखाई दिए।
संदेह के आधार पर उक्त युवकों को रोक कर जब थैलों की जांच की तो उसमें से 51.5 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि गिरफतार युवकों की पहचान सुखराम हेमरेम पुत्र जट्टो हेमरेन मुंडा निवासी साके थाना आरकी, जिला खुंटी झारखंड के तौर पर हुई है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here