Punjab : पॉवरकॉम के 2 JE घिरे विवादों में, लगे रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 09:51 PM (IST)
लुधियाना (खुराना) : पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की जनता नगर डिवीजन में तैनात 2 जे.ईज गुरप्रीत सिंह और घनशाम के खिलाफ शिकायतकर्ता द्वारा बिजली का काम करवाने के बदले में उपभोक्ता से 10 हजार रू. की रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
शिकायतकर्ता द्वारा कथित आरोप लगाए गए हैं कि पावर कॉम विभाग के अधिकतर अधिकारी एवं कर्मचारी बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करते हैं, जोकि सीधे तौर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान की धज्जियां उड़ाने का गंभीर मामला है। शिकायतकर्ता द्वारा उक्त मामले को लेकर पॉवर कॉम जनता नगर डिवीजन के जे. ईज गुरप्रीत सिंह और घनशाम के साथ रिश्वत के लेन देन को लेकर मोबाइल फोन पर रिकॉर्डिंग भी बातचीत भी पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस को पेश की गई है। जानकारी के मुताबिक रिकॉर्डिंग में कर्मचारियों द्वारा बिजली उपभोक्ता का काम करने के बदले में कथित तौर पर 10 हज़ार रु. की रिश्वत की डिमांड की जा रही है।
हालांकि उक्त मामले संबंधी बातचीत करने पर पावर काम के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस द्वारा दावा किया गया है कि बिजली उपभोक्ता द्वारा जे. ईज गुरप्रीत सिंह और घनशाम के साथ की गई बातचीत की रिकार्डिंग पुरानी लग रही है, जिसमें 10 हजार रूपए के लेनदेन की बात तो सामने आई है, मगर यह बात क्लियर नहीं है कि उपभोक्ता द्वारा कर्मचारियों को रिश्वत दी गई है या नहीं। उन्होने कहा लेकिन इस गंभीर मामले को लेकर विभाग पूरी तरह से क्लियर है कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।