Punjab : सांप के डंसने से 2 लोगों की मौत, दोनों परिवारों में छाया मातम
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 07:54 PM (IST)
लुधियाना (जगरूप): बरसात के मौसम में जहरीले सांपों का इलाकों में पहुंचना आम बात हो गई है। ऐसे ही मामले में एक जहरीले सांप ने एक शख्स को काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना थाना डिवीजन नं. 7 का इलाका संजय गांधी कॉलोनी की है। जानकारी के अनुसार बावन कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी संजय गांधी कॉलोनी, ताजपुर रोड जो लेबर का काम करता था, बीती रात उसे घर के अंदर एक सांप मिला तो उसने उसे ढूंढने के लिए घर का कोना-कोना छान मारा लेकिन सुबह उसका शव कमरे में पड़ा मिला। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, वह घर में अकेले रहते थे उसके वारिसों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Farmer Protest : शंभू बॉर्डर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिए ये आदेश
वहीं दूसरा मामला चौकी कटानी कलां के अधीन आते इलाका मान नगर में सामने आया है, जहां पर देर रात सांप के डलने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है। सांप के डंसने के बाद धर्मेंद्र को अस्पताल ले गया गया, लेकिन अस्पताल में धर्मेंद्र की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-उपचुनाव में जीत के बाद जालंधर पहुंचे CM मान, Tweet कर कही ये बात