पंजाब में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे 2 मजदूरों सहित 3 लोगों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 11:12 PM (IST)

नवांशहर : पंजाब के नवांशहर में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बोर ठीक करने के लिए कुएं में उतरे 2 मजदूरों सहित खेत मालिक की मौत हो गई है। मौत का कारण जहरीली गैस चढ़ना बताया जा रहा है। वहीं घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मृतकों की पहचान किसान परमजीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह और जनार्दन दास व राकेश यादव के रूप में हुई है।