Punjab : दर्दनाक हादसे में 36 वर्षीय विवाहिता की मौ''त, परिवार में मच गया कोहराम
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 05:04 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर के नजदीक खाई फेमेंकी बस अड्डा के पास (फिरोजपुर फाजिल्का रोड पर) एक जबरदस्त हादसा हुआ जिसमें मोटरसाइकिल पर अपने पति के साथ जा रही करीब 36 वर्षीय महिला सोनिया रानी की मौत हो गई।
इस घटना को लेकर थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस द्वारा मृत्का के प्रति लाभ सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी जगराओं द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर मोटरसाइकिल चालक आकाशदीप पुत्र नामालूम वासी गांव झोक नोध सिंह वाला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह जानकारी देते हुए थाना सदर फिरोजपुर के एएसआई जगतार सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में शिकायतकर्ता मुद्दई लाभ सिंह ने बताया है कि वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ अपने ससुर जोगिंदर सिंह जो बीमार हैं ,का हाल-चाल पूछने के बाद जलालाबाद से वापस जगराओं जा रहे थे और शाम करीब 4:00 बजे जब वह बस अड्डा खाई फेमें की के पास पहुंचे तो एक पंजाब रोडवेज फिरोजपुर डिपो की बस सवारियां उतार रही थी और जब वह उस बस को क्रॉस करने लगा तब बस ड्राइवर ने बस को चला दी तो सामने से फिरोजपुर की ओर से लापरवाही तथा तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्ति ने बहुत ही तेज रफ्तार के साथ अपना मोटरसाइकिल शिकायतकर्ता के मोटरसाइकिल के बीच मार दिया जिससे शिकायतकर्ता के मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और उसकी पत्नी सोनिया रानी मोटरसाइकिल से गिर गई और और पंजाब रोडवेज की बस का टायर उसकी पत्नी सोनिया के सिर के ऊपर से निकल गया जिससे सोनिया की मौके पर मौत हो गई । उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार मोटरसाइकिल चालक आकाशदीप सिंह इस हादसे के लिए जिम्मेदार है जो बड़ी तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ मोटरसाइकिल चला रहा था।