Punjab : Spa Center में काम करने वाली युवती मिली इस हालत में, परिवार बोला...

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 08:41 PM (IST)

अबोहर  (सुनील भारद्वाज): स्थानीय निवासी करीब 20 वर्षीय लड़की नशे की हालत में सरकारी अस्पताल के गेट पर मिली है, जिसके पास से नशीले कैप्सूल, हजारों की नगदी, विभिन्न डाक्टरों की पर्चियां, एक लिफाफे में अंग्रेजी, देसी, और अन्य प्रकार की दवाएं मिली है। उसके बारे में परिजनों को सूचित करने पर उन्होंने कहा कि हमने उसे बेदखल किया है।

जानकारी के अनुसार आज बाद दोपहर कुछ लोगों ने सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट पर एक लड़की को पड़ा हुआ देखा। जिसका एक पैर गेट पर लगी ग्रिल में फंसा हुआ था। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत उठाकर सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया और डाक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया। डाक्टर पूजा, फार्मासिस्ट इंसाफ शर्मा, नर सेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया व एक अन्य महिला के सहयोग से जब उसकी पहचान के लिए उसकी तलाशी ली तो उसके पास से प्रेगा के पांच कैप्सूल, 11730 रुपए की नगदी, नशा छुड़ाने वाले अबोहर और श्रीगंगानगर के विभिन्न डाक्टरों की पर्चियां तथा दवाओं से भरा हुआ एक लिफाफा मिला। जिसमें अंग्रेजी, देसी और अन्य प्रकार की दवाएं भरी हुई थी। लड़की के पास से मिली पर्चियों में रुचिका, जान्हवीं आदि अलग-अलग नाम लिखे हुए हैं। करीब तीन घंटे बाद डाक्टरों के अथक प्रयासों के बाद लड़की को थोड़ा होश आया और उसने अपने आप को दयाल नगरी निवासी तथा अपना ननिहाल आलमगढ़ में बताया। 

सूत्र तो यह भी बताते हैं कि उक्त लड़की अबोहर के किसी स्पा सेंटर में भी कुछ दिन रही है। लेकिन आज यह कहां से आई इस बात का कोई पता नहीं चल पाया। लड़की के परिजनों का पता चल गया और इस बारे में उन्हें सूचित करने पर उन्होंने स्पष्ट जबाव देते हुए कहा कि इस लड़की को उन्होंने बेदखल कर दिया है। फिलहाल नगर थाना नं. 1 की अधिकारी रजनी ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News