Punjab : थार सवार युवक पर हमला, बदमाशों ने दागी अंधाधुंध गोलियां
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 08:19 PM (IST)
अमृतसर : हत्या की नीयत से युवक पर अंधाधुंध गोलियां चलाने के मामले में थाना अजनाला की पुलिस ने आकाश, जोधा, अजय पाल सिंह, जिंदा, मनप्रीत मन, बॉबी व उनके पांच अज्ञात साथियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
हरकीरत सिंह ने बताया कि वह अपने रेस्टोरेंट का निर्माण करवा रहा है, वह अपनी गाड़ी थार में सवार हो रेस्टोरेंट से चक्कर लगा घर को लौट रहा था कि रास्ते में जब उसने अपनी हवेली के बाहर गाड़ी को रोका तो तीन मोटरसाइकिलों पर सवार उक्त आरोपी आए और उसे मार डालने की नीयत से उस पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे जो उसकी गाड़ी पर लगी इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।