Punjab: तड़के-सुबह बड़ा हादसा, Flyover से पलटा टिप्पर, जान बचाकर भागे लोग...
punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 09:08 AM (IST)
लुधियाना(अशोक): आज सुबह करीब तड़के 3 बजे गढ़शंकर होशियारपुर से बजरी से भरा हुआ टिपर लुधियाना भट्टियां के पास नेशनल हाईवे फ्लाईओवर से पलटकर सर्विस रोड पर गिर गया। इस हादसे में सारी बजरी रोड के ऊपर फैल जाने से सारा रास्ता बंद हो गया। गनीमत रही कि नीचे किसी वाहन के ऊपर नहीं गिरा तथा किसी की जान नहीं गयी
सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर को भी कुछ चोटें आई हैं। सुबह स्कूल टाइम होने तथा आने-जाने वाले राहगीरों को सड़क से गुजरना होता है, बजरी के कारण भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक विभाग को सूचना देने पर ट्रैफिक इंचार्ज दीपक कुमार ने कहा कि जल्दी लोगों के रास्ता खोल कर आवाजाही बहाल कर दी जाएगी।