Punjab : दोस्तों के साथ नहर में नहाने उतरे 7वीं के छात्र के साथ घटा हादसा, परिवार का हाल बेहाल
punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 09:09 PM (IST)
लुधियाना (गौतम): नगर निगम जोन-डी के आफिस के पास गिल नहर में नहाते समय 11 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। पता चलते ही परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से बच्चे का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे की पहचान विशाल नगर चौक के निकट रहने वाले साहिल के रूप में की है। थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने बच्चे के पिता प्यारे लाल के बयान पर कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया ।
मामले की कार्रवाई कर रहे हैंड कास्टेबल जतिंदर सिंह के अनुसार साहिल के पिता ने बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है। साहिल उसका इकलौता बेटा था और उसकी 2 बेटियां हैं । वह किराए के मकान में रहता है। उसका बेटा सरकारी स्कूल में 7वीं क्लास में पढ़ता था। शुक्रवार को जब वह स्कूल से वापस आया तो वह अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने चला गया। हालांकि उसकी बहनों ने उसे जाने से रोका भी था लेकिन वह फिर भी चला गया। जब काफी समय तक वापस नहीं आया तो उन्होंने उसे ढूंढते हुए नहर पर गए तो उसके दोस्तों ने बताया कि नहाते समय साहिल पानी में डूब गया। उन्होंने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने शनिवार को सुबह गोताखोरों की सहायता से बच्चे का शव बरामद कर लिया।