Punjab : सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए खतरे की घंटी, खबर पढ़कर बढ़ेगी चिंताएं
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 07:43 PM (IST)

फरीदकोट (चावला): सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए चिंताजनक खबर सामने आ रही है। दरअसल रोडवेज, पनबस, पी.आर.टी.सी. कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब की 25/11 की मीटिंग के दौरान सूबा संयुक्त प्रधान हरप्रीत सोढ़ी ने बयान देते हुए कहा कि सरकार को सत्ता में आए लगभग 3 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। सरकार और मैनेजमेंट के साथ कई मीटिंग्स हो चुकी हैं, सरकार की ओर से लिखित आश्वासन भी दिए गए हैं, यहां तक कि मांगों को लेकर कमेटियां भी गठित की गई थीं, लेकिन तय समय अनुसार मांगों का हल नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री की ओर से मीडिया में बयान दिया गया था कि 16 जुलाई को मीटिंग की जाएगी और कुछ मांगों का हल 16 जुलाई को कर दिया जाएगा। वहीं बाकी कर्मचारियों को पक्का करने की पॉलिसी पर दो मीटिंग्स के बाद 28 जुलाई को पूरी तरह मांगों का हल निकाल दिया जाएगा, लेकिन मंत्री की ओर से अभी तक किसी भी मांग का हल मीटिंग्स में नहीं किया गया।
हरदीप सिंह सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार मांगों का हल करने की बजाय विभागों को निजीकरण की ओर धकेल रही है। विभागों में किलोमीटर स्कीम के तहत बसें लगाने की नीति लाई जा रही है। कॉर्पोरेट घरानों को विभागों की पूरी लूट करवाने की मंशा से किलोमीटर स्कीम बसें चलाई जा रही हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार और मैनेजमेंट ने 28 जुलाई को मांगों का हल नहीं किया, तो बसों को बंद कर आने वाले समय में रोष धरना दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और मैनेजमेंट की होगी।