पंजाब विधानसभा चुनावः मुख्यमंत्री चेहरे राजेवाल ने भी भरा नामांकन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 06:04 PM (IST)

समराला (गर्ग): संयुक्त समाज मोर्चा के प्रधान और मुख्यमंत्री चेहरा ऐलाने किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने आज नामांकन भरने के आखिरी दिन हलका समराला से अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी विक्रमजीत सिंह पांथे के दफ्तर में जाकर भरा। इस मौके उन्होंने कहा कि मोर्चा पंजाब को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है और अब राज्यों के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह मोर्चे की तरफ से खड़े किए सभी 117 उम्मीदवारों को जिता कर भेजें।

उन्होंने कहा कि रिवायती पार्टियों ने अपने 75 सालों के राज में भ्र्ष्टाचार और कुदरती स्त्रोतों के द्वारा पंजाब को लूट कर कंगाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार बदलाव की हवा चल रही है और यदि राजनीतिक में बदलाव न आया तो पंजाब को इसकी कीमत अदा करनी पड़ेगी। संयुक्त समाज मोर्चे को चुनाव चिन्ह न अलाट किय जाने संबंधी उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी और भाजपा की मिलीभुगत है। परन्तु मोर्चो के उम्मीदवार हर हाल में एक सांझे चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टचार, नशों और पंजाब में फैले हर किस्म के माफिए को खत्म करने समेत हर वर्ग की भलाई करना मुख्य उद्देश्य होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News