कुछ ही देर में शुरू होगा पंजाब विधानसभा का सत्र, ''आप'' को घेरने की तैयारी में विपक्ष
punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 01:35 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। दोपहर 2 बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। पहले दिन की तरह आज भी सदन में हंगामा होने के आसार हैं। इससे पहले विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां को एक पत्र के जरिए निंदा प्रस्ताव भेजा है। यह निंदा प्रस्ताव विधानसभा में मुख्यमंत्री के व्यवहार की निंदा करने और पंजाब के राज्यपाल द्वारा जारी की गई विशेष एडवाइजरी की घोर अवहेलना करने संबंधी भेजा गया है।
बाजवा द्वारा भेजे गए निंदा प्रस्ताव में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने बिना किसी नियम का हवाला दिए सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश किया, जो निंदनीय है। ऐसा इस तथ्य के बावजूद किया गया जब राज्यपाल द्वारा पहले ही इस संबंध में एक विशेष एडवाइजरी जारी की गई थी। पंजाब सरकार और विधानसभा के सचिव द्वारा राज्यपाल को भेजे गए कारोबार संबंधी ब्यौरे में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया गया था कि मुख्यमंत्री द्वारा विश्वास प्रस्ताव पेश किया जाना है। इसके अलावा बिजनैस एडवाइजरी कमेटी में बिना किसी निर्णय के राज्यपाल को बताए गए कारोबार की प्राथमिकता की अनदेखी की गई। उनके द्वारा पूछे जाने के बावजूद कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, जिससे स्थापित संसदीय परंपराओं की पोर उल्लंघना की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here