Punjab Band: पंजाब बंद की कॉल का यहां दिखा असर, तस्वीरों में देखें मौके के हालात...
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 01:29 PM (IST)

फिरोजपुर( कुमार): अंबेडकर अधिकार संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से पंजाब प्रधान शाम लाल भंगी के नेतृत्व में आज पंजाब बंद की दी गई कॉल पर फिरोजपुर शहर और छावनी के बाजार बंद रहे। वाल्मीकि समाज के युवाओं ने शहर छावनी रोष मार्च करते हुए दुकाने, बाजार ,बैंक और होटल रेस्टोरेंट आदि बंद करवाए और लोगों से सहयोग की मांग की। फिरोजपुर शहर और छावनी में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिलो पर और पैदल रोष मार्च निकाले एस सी समाज के लोगों ने नारेबाजी की।
पंजाब बंद की दी गई कॉल को देखते हुए फिरोजपुर में पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए और डीएसपी सिटी श्री सुरेंद्र बंसल तथा फिरोजपुर शहर, छावनी और थाना सदर के एसएचओस पुलिस फोर्स के साथ कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए रोष मार्च करते लोगों के साथ साथ रहे और बहुत सी जगहों पर पुलिस कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों के साथ जाकर दुकानदारों को दुकानें बंद करने की अपील की और बैंक तथा होटल रेस्टोरेंटे आदि बंद करवाए।
इस कार्रवाई के चलते जगह-जगह पर सड़के जाम होती रही। इस अवसर पर अंबेडकर अधिकार संघर्ष कमेटी पंजाब के पदाधिकारी दीप दशानंद, ओ.पी भट्टी, मुकेश मेघनाथ, जज सहोता जिला प्रधान,संजू चंडाल ,विकी चंडालिया और राकेश धालीवाल आदि ने कहा कि पंजाब में एससी वर्ग के हकों पर बहुत से लोगों द्वारा डाका मारा जा रहा है और हजारों की संख्या में अलग-अलग वर्गों के लोग अपने जाली एससी सर्टिफिकेट बनवा कर सरकारी नौकरियां और सरकारी स्कीमों का लाभ ले रहे हैं जबकि वास्तव में असली एससी वर्ग के लोग नौकरियां व अपने हक लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं ।उन्होंने कहा कि पंजाब में 3500 के करीब लोगों के जाली बनवाए एससी सर्टिफिकेटो की पहचान हो चुकी है और अभी और भी हजारों ऐसे केस सामने आ रहे हैं।
उन्होंने मांग की कि ऐसे जालीएस सी सर्टिफिकेट बनवाने और बनाने वाले लोगों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज किए जाए अगर कोई व्यक्ति जाली सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहा है या उसने नौकरी की है तो उनसे सरकार दिए हुए पैसों की रिकवरी करें ,उनकी जायदादें जब्त करें, जाली सर्टिफिकेटो के आधार पर नौकरी कर रहे और सरकारी स्कीमों को का लाभ ले रहे लोगों को नौकरियों से हटाया जाए ,उनकी सुविधाएं बंद की जाएं और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि एस सी समाज अब जाग चुका है और अब हम किसी को भी अपने अधिकार छीनने की इजाजत नहीं देंगे और अपने हक लेकर रहेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग के अनुसार जल्दी एस सी सर्टिफिकेट बनवाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो यह संघर्ष पूरे देश भर में शुरू तेज किया जाएगा।