पंजाब बंद के ऐलान के बीच किसानों का एक और बड़ा कदम, घर-घर की जा रही अपील

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 12:10 PM (IST)

चंडीगढ़: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी 2024 से शुरू हुआ संघर्ष इस समय पर नाजुक मोड़ पर पहुंच चुका है। जहां आज जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरन व्रत 32वें दिन में पहुंच चुका है, वहीं 30 दिसम्बर को  दिए बंद के आह्वान को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर की अगुवाई में पंजाब के अलग-अलग भागों में लोगों, व्यापारियों समेत अन्य वर्ग को बंद में शामिल होने की अपील की गई है।

वहीं जत्थेबंदियों ने बंद के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पोस्टर लगाए हैं। किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक की तरफ से किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की तरफ से राज्य नेता सरवण सिंह पंधेर, जर्मनजीत सिंह बंडाला और गुरबचन सिंह चबा की अगुवाई में हजारों किसानों मजदूरों की तरफ से पैदल यात्राकर दुकानदारों, रेहड़ी-ठेले वालों, छोटी दुकान वालों, छोटे व्यापारियों, आटो रिक्शा चालकों और बाजारों में मिलने वाली आम जनता को 30 के बंद प्रति जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि बाजारों के साथ-साथ सड़क मार्ग और रेल मार्ग भी जाम रहेंगे। उन्होंने सभी पंजाबियों को पंजाब के हित को ध्यान में रखते अपने कारोबार चंद घंटों के लिए बंद करके साथ देने के लिए कहा जिससे केंद्र सरकार खिलाफ चल रहे इस आंदोलन में सभी पंजाब की एक जुटता को साबित किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News