पंजाब में बंद दौरान इस इलाके में मच गया शोर, माहौल तनावपूर्ण
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 11:28 AM (IST)
पटियाला (परमीत) : पंजाब भर में आज किसानों ने बंद का ऐलान किया है। आज किसान संगठनों के 'पंजाब बंद' के दौरान सभी शहरों और ग्रामीण इलाकों में इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है। पंजाब बंद दौरान पटियाला के भादसों रोड और आनंद नगर के इलाकों में कई दुकानें खुली देंखी गई, जिन्हें किसानों ने जबरदस्ती बंद करवा दिया है।
दुकानदारों ने तोड़फोड़ और हंगामे के डर से तुरन्त दुकानें बंद कर दी हैं। वहीं कई दुकानदार मार्कीट में ही खड़े हैं और आपस में चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। कहीं कोई शरारती किसानों ने अगर तोड़फोड़ कर दी तो बड़ा नुकसान हो सकता है। इसी के चलते दुकानदारों ने डर से दुकानें बंद कर दी है।
पंजाब बंद के दौरान पटियाला के भादसों रोड पर खुले पेट्रोल पंप और शराब की दुकानों को किसानों ने जबरन बंद करा दिया है। सुबह जिस पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में ईंधन डाला जा रहा था, अब उस पंप के बाहर रस्सी बांधकर पंप को बंद करने की घोषणा कर दी गई है। वहीं, किसानों द्वारा खोली गई शराब की दुकान और एक ढाबा भी बंद कर दिया गया है।
वहीं आज पटियाला में सरकारी बैंक खुले दिखे, जिन्हें किसानों जबरन बंद कराने की भी कोशिश कर रहे हैं। किसानों ने पटियाला की छोटी बारांदरी में कुछ बैंकों को बंद कर दिया है, लेकिन कुछ सरकारी बैंक खुले हैं। पटियाला के छोटी बरांदरी इलाके में खुले बैंकों को बंद कराने पहुंचे किसानों और उनके समर्थकों ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here