भारतीय मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा और अन्य संगठनों द्वारा पंजाब बंद का आह्वान
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 10:39 PM (IST)

जालंधर (कंठ, जतिंदर) : भारतीय मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल हंस द्वारा डा. बीआर अंबेडकर भवन में एक आपातकालीन बैठक की गई। इस बैठक में मणिपुर में हिंसक झड़पों और महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार और केंद्र राज्य सरकार के ढीले प्रदर्शन की निंदा की गई। वहीं इस मुद्दे को लेकर 9 अगस्त को पंजाब समेत पूरे राज्य में बंद का आह्वान किया गया है। इस संबंध में विभिन्न बहुजन सामाजिक संगठनों और बहुजन चिंतकों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और पंजाब बंद के प्रति अपना समर्थन जताया है। विभिन्न संगठनों द्वारा बंद लागू करने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने का आश्वासन दिया गया है।
जिसमें ठेकेदार भगवान दास सिद्धू, भगवान वाल्मीकि टाईगर फोर्स अजय खोसला, भगवान वालमीकि वैल्फेयर सोसायटी सोमा गिल्ल, भगवान वालमीकि क्रांती सैना और पी बी 08 चीफ राजीव गोरा, पंजाब वालमीकि सभा राजेश भट्टी, चेअरमैन राजकुमार राजू, गुरू रविदास सेवा दल भिन्दा पहलवान, नैशनल वालमीकि सभा सोनू हंस, सतिगुरू कबीर टाईगर फोरस अरुन सन्दल, अवाज ए कौम मनजीत सिंह, वाल्मीकि मजहबी सिख मोर्चा व अन्य कई संगठनों ने समर्थन दिया।
इसी के संबंध में ईसाई समुदाय द्वारा भी 9 अगस्त को पंजाब बंद का समर्थन किया गया है। दरअसल, ईसाई भाईचारे ने जालंधर के प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस की और मणिपुर इंसाफ मोर्चा का गठन कर पंजाब बंद की घोषणा की। वहीं मणिपुर इंसाफ मोर्चा के अध्यक्ष सुरजीत थापर ने कहा कि 9 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आवाजाई बंद रहेगी। गौर हो कि इससे पूर्व 7 अगस्त को उनकी एक बैठक भी होने जा रही है। बैठक के दौरान बंद की पूरी रूपरेखा बता दी जाएगी। इस दौरान कोई भी औद्योगिक संगठन नहीं खुलेगा और सुबह 9 बजे से ही पी.ए.पी. चौक में भी धरना लगा कर प्रदर्शन किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here