पंजाब बंद: मंदिर तोड़ने के विरोध में पंजाबी यूनिवर्सिटी के दोनों गेटों पर जड़े ताले

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 11:32 AM (IST)

पटियालाः सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दक्षिणी दिल्ली में श्री गुरु रविदास जी महाराज का मंदिर गिराने के विरोध में रविदास समाज द्वारा आज पंजाब बंद किया गया है। इस मामले ने पंजाब में विकराल रूप धारण कर लिया है। यहां के सभी जिलों में दिल्ली और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। 
PunjabKesari
रविदास समुदाय के लोगों ने पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी के दोनों गेट पर ताले जड़े गए। पंजाब सरकार ने बंद के ऐलान के चलते सकूल और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। पंजाबी यूनिवर्सिटी के दोनों गेट बंद किए जाने से छात्र अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। पटियाला में सुबह 9 बजे के करीब स्थिति बिलकुल सामान्य थी लेकिन धीरे-घीरे प्रदर्शनकारी घरों से निकलने लगे और धरने प्रदर्शन होते रहे। 

 

PunjabKesari

पंजाब कांग्रेस ने किया बंद का समर्थन
कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने भी रविदास समुदाय के प्रति अपनी पार्टी का समर्थन जताया लेकिन उनसे यह सुनिश्चित करने की अपील की कि उनके प्रदर्शनों के चलते आम लोग न प्रभावित हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News