Punjab : विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में SHO और ASI पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 04:05 PM (IST)

पंजाब डेस्क : विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन भादसों, जिला पटियाला में एसएचओ के रूप में तैनात सब-इंस्पेक्टर(एस.आई) इंद्रजीत सिंह और उनके सहयोगी सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई) अमरजीत सिंह पर मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों पुलिसकर्मियों पर 50,000 रुपए की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : अकाली दल के कलह पर खुलकर बोले  राजा वड़िंग, सुखबीर बादल पर बोला बड़ा हमला

इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लाइन पर शिकायतकर्ता हरमन सिंह द्वारा उक्त दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ दायर की गई ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि थाना भादसों में उसके और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपियों की मदद करने के बदले में उक्त एसएचओ और एएसआई ने पहले ही उनसे 50,000 की रिश्वत ले ली थी।

दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद अब दोनों पुलिस अधिकारी उक्त एफआईआर को रद्द करने के लिए शिकायतकर्ता से 35000 रुपए की अतिरिक्त रिश्वत की मांग कर रहे हैं। प्रवक्ता ने आगे बताया कि जांच के दौरान आरोप सही पाए गए और 35000 रुपए अधिक मांग करने और 50000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप साबित हुए। इस जांच के आधार पर उक्त एसएचओ और एएसआई के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News