जिला परिषद चुनावों से पहले झटका, अब इस बड़े अफसर पर हुई सख्त कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 11:04 AM (IST)
पटियाला (कंवलजीत): पटियाला के SSP वरुण शर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनकी जगह संगरूर के SSP सरताज सिंह चाहल को एडिशनल चार्ज दिया गया है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट 14 दिसंबर को होने वाले जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर वायरल हुई पटियाला के पुलिस अधिकारियों की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग के मामले की आज (बुधवार) सुनवाई करेगा।

चुनाव आयोग पुलिस अधिकारियों की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगा। अब सुनवाई से पहले ही पटियाला SSP के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वायरल ऑडियो को लेकर विपक्षी पार्टियों शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और BJP ने भी हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

