पंजाब में 26 अक्तूबर को लेकर हो गया बड़ा ऐलान, घरों के बाहर...
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 04:37 PM (IST)
गुरदासपुर: पंजाब के सभी कंप्यूटर अध्यापकों ने तरनतारन में आगामी जिम्मनी चुनावों के दौरान ‘वादा निभाओ महा रैली’ करने और इस साल ‘काली दीवाली’ मनाने का ऐलान किया है।
कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब के जिला नेताओं इंदरजीत सिंह, तरसेम सिंह, कुलदीप सिंह, सूबा नेता कर्मजीत पुरी, गगनदीप सिंह, जिला कमेटी मेंबर मनदीप सिंह तूर, नवजोत सिंह, बलविंदर सिंह, प्रीतपाल सिंह, लखबीर सिंह, जीवन जोती, संदीप सैंडी, मनदीप सिंह, जगजीत सिंह, तरदीप पाल गुलाटी, प्रदीप कुमार बब्बेहाली, अनिल कुमार, अजीत मनहास, सतीश कुमार आदि ने बताया कि 14 अक्तूबर को कंप्यूटर अध्यापकों की बैठक वित्त मंत्री पंजाब की अगुआई में सब-कमेटी के साथ चंडीगढ़ में होगी।
उन्होंने कहा कि यदि इस बैठक में कंप्यूटर अध्यापकों की मांगों को पूरा करने का ऐलान नहीं किया गया, तो 19 अक्तूबर को कंप्यूटर अध्यापक अपने परिवारों के साथ तरनतारन में पहुंचकर रोष रैली करेंगे। इस दौरान सरकार की वादाखिलाफी को पंजाब के लोगों की अदालत में रखा जाएगा। कंप्यूटर अध्यापकों ने बताया कि वित्त विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तरनतारन जिम्मनी चुनाव से पहले छठा पे कमीशन और पंजाब सिविल सर्विसेज नियम पूरी तरह लागू नहीं किए गए और डेथ केस संबंधी कोई प्रभावी नीति नहीं बनाई गई, तो उन्हें जिम्मनी चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के घर के बाहर 26 अक्तूबर से पक्के धरने पर बैठना पड़ेगा।

