Punjab : निगम चुनावों से पहले AAP नेता ने दिया इस्तीफा, थामा BJP का दामन
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 05:47 PM (IST)
जालंधर : नगर निगम चुनावों से पहले नेताओं के दल बदल का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी के तहत आज जालंधर से 'आप' नेता प्रदीप खुल्लर ने भी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए भाजपा ज्वाइन कर ली है। इस बारे खुद प्रदीप खुल्लर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। खुल्लर जोकि वैस्ट हलके में अच्छी पकड़ रखते हैं, ने आम आदमी पार्टी से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि खुल्लर आम आदमी पार्टी से निगम चुनावों में टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे, जिस कारण उन्होंने चुनावों से पूर्व पार्टी को एक बड़ा झटका दे दिया है।
जिक्रयोग्य है कि उपचुनाव के दौरान ही खुल्लर भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, और 7 महीनों के बाद ही उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया है तथा फिर से भाजपा ज्वाइन कर ली है।