Punjab : विदेश भेजने के नाम पर बड़ा धोखा, मां-बेटी ट्रैवल एजैंट पर केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 12:33 AM (IST)

दसूहा (झावर): पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में ट्रैवल एजैंट मां-बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार थाना दसूहा के गांव पंडोरी अरायां निवासी जय किशन पुत्र भाग मल्ल ने एस.एस.पी. होशियारपुर को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपने बेटे अरविंद सिंह को विदेश इटली भेजने के लिए ट्रैवल एजैंट मनदीप कौर पत्नी हरजीवन कुमार और नवजोत कौर पुत्री हरजीवन कुमार निवासी बागपुर को 11 लाख रुपए दिए थे। उन्होंने न तो उसके बेटे को विदेश इटली भेजा और न ही पैसे वापस किए।
इस संबंध में एस.एस.पी. होशियारपुर द्वारा जांच करवाई गई। इस संबंध में थाना प्रमुख दसूहा राजिंदर सिंह मिन्हास तथा ए.एस.आई. सरबजीत ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर मनदीप कौर और नवजोत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।