Punjab : करवा चौथ वाले दिन पंजाब में बड़ी वारदात, पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या
punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 11:33 PM (IST)
पंजाब डैस्क : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के होशियारपुर से सामने आ रही है, जहा पर पिता पुत्र की गोलियां मार कर हत्या किए जाने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि पंजाब के होशियारपुर के गांव चक्कोवाल बाहमण्यिा में पिता पुत्र की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात के बाद बदमाश फरार बताए जा रहे हैं, लेकिन घटना के बाद इलाके में लोगों में दहशत फैली हुई है। जानकारी अनुसार घटना रात करीब 8 बजे की बताई जा रही। दोनों पिता पुत्र का सरपंची को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, जिसके चलते आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार यह पिता पुत्र अपने पुत्र के हुए बच्चे का अस्पताल में पता लेने गए थे। लेकिन घर लौटते समय अस्पताल के बाहर ही दोनों बाप बेटे को बेरहमी से गोलियां मार मौत के घाट उतार दिया गया। फिलहाल थाना होशियारपुर के बुल्लोवाल की पुलिस जांच कर रही है। हत्यारे अभी तक फरार बताए जा रहे हैं।