Punjab : केंद्रीय जेल सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, तीन माह के दौरान इतने मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 11:18 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर की केंद्रीय जेल में बंद हवालातियों व कैदियों से लगातार बरामद किए जा रहे। मोबाइल फोन व अन्य संदिग्ध सामान अब एक चिंता का विषय बन चुका है। एक तरफ यह रिकवरी जेल प्रशासन की नाकामियों को दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर इस पर पूरी तरह से रोक लगाने की बजाय रिकवरी के बाद पंजाब सरकार अपनी पीठ थपथपाती है।

विडंबना यह है कि जेल प्रशासन कैदियों व हवालातियों से अवैध सामान की रिकवरी के बाद उन पर केस दर्ज करवा रहा है, मगर उन रास्तों की निशान देही करने से गुरेज करता है, जिन रास्तों से यह सामान जेल परिसर में पहुंचाया जा रहा है। पिछले तीन माह का रिकॉर्ड खंगाले तो जेल में बंद हवालातियों से जेल प्रशासन 300 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर चुका हैं और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News