Punjab : लुधियाना वासियों को बड़ी राहत,  केंद्र ने इस अंडरपास को दी हरी झंडी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 06:58 PM (IST)

लुधियाना :   लुधियाना से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कुछ समय पहले दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिला था। इस दौरान हलका पूर्वी  से विधायक दिलजीत सिंह ग्रेवाल भोला विशेष रूप से उपस्थित रहे और अपने क्षेत्र से जुड़े हाईवे संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया।

इस बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने लुधियाना में वाहनों और हल्के वाहनों के लिए अंडरपास बनाने की अपील करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र के माध्यम से सांसद संजीव अरोड़ा और विधायक ग्रेवाल ने ट्रैफिक समस्या की ओर केंद्रीय मंत्री गडकरी का ध्यान आकर्षित किया और मांग की कि हलका पूर्वी से गुजरने वाले हाईवे को पार करने के लिए कैलाश नगर, सुंदर नगर और काली सड़क के निवासियों के लिए अंडरपास बनाया जाए।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस मांग पर तुरंत कार्रवाई करते हुए NHAI की टीम को लुधियाना भेजा, जिन्होंने निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर मंत्री गडकरी ने कैलाश नगर अंडरपास के निर्माण को हरी झंडी दे दी है और आने वाले दिनों में इस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक दिलजीत सिंह ग्रेवाल भोला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद संजीव अरोड़ा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हलका पूर्वी से गुजरने वाले हाईवे पर अंडरपास बनने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और इससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से भी बचाव होगा।

उन्होंने बताया कि कैलाश नगर अंडरपास पर काम शुरू होने जा रहा है, और इसके साथ ही काली सड़क और सुंदर नगर अंडरपास पर भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा भेजी गई टीम इन अंडरपासों की रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसके बाद आने वाले दिनों में इन पर भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

विधायक ग्रेवाल ने हलका पूरबी के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें सड़क पार करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इन अंडरपासों के निर्माण से ट्रैफिक संबंधी सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और हाईवे पार करके काम पर जाने वालों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News