Big News : पंजाब में पूर्व मंत्री का निधन, राजनीतिक जगत में डूबी शोक की लहर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 06:25 PM (IST)

चंडीगढ़: पूर्व मंत्री व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सीनियर सदस्य और टकसाली अकाली नेता जत्थेदार रणधीर सिंह चीमा का आज निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही राजनीतिक जगत मेें शोक की डूब गई तथा पंजाब सरकार की तरफ से सभी सरकारी कार्यालयों में आज के शेष दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई। उल्लेखनीय है कि रणधीर सिंह चीमा का अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे ज़िला फतेहगढ़ साहिब के गांव करीमपुरा के श्मशान घाट में कर दिया गया।