पंजाब बोर्ड ने विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत, इन दस्तावेजों पर मिलेगा दाखिला

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 09:32 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): दूसरे बोर्ड राज्यों से आए विद्यार्थियों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के साथ संबंधी स्कूलों में दाख़िला लेने के लिए आ रही परेशानियों को देखते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।

इन्हें दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सेशन 2020-21 के लिए जो विद्यार्थी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड या ओर राज्य बोर्ड से 8वीं  9वीं, 10वीं और 11वीं श्रेणी के पास करते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में दाखिला ले चुके हैं परन्तु उन विद्यार्थियों के साथ निचली क्लास के पास करने का कोई दस्तावेज़ नहीं है तो इस तरह के विद्यार्थियों से जन्म सर्टिफिकेट या फिर आधार कार्ड प्राप्त करते हुए उनको दाख़िला दिया जा सकता है और इन दस्तावेज़ों के आधार पर ही विद्यार्थियों की ऑनलाइन फाइल सबमिशन भी की जायेगी।

अब नहीं होगी इम्पोर्ट करने की चिंता
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों की तरफ से अपने स्कूल में इम्पोर्ट किये जाने की समस्या का भी हल करते हुए इस संबंधी भी दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं, जिसमें कहा गया है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के साथ संबंधी निजी स्कूलों की तरफ से जिन विद्यार्थियों को अपने स्तर पर ऑनलाइन इम्पोर्ट कर लिया गया है परन्तु वह विद्यार्थियों सरकारी स्कूलों में दाखिला ले चुके हैं या दाखिला लेना चाहते हैं।

इस तरह के विद्यार्थी के लिए सरकारी स्कूलों के स्कूल प्रमुख स्कूल के पत्र हैड और दाख़िला रजिस्टर की कॉपी बोर्ड के ईमेल पते पर भेजने के उपरांत विद्यार्थियों की ऑनलाइन प्रविष्टि अपने स्कूल में करवा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News