Punjab : जेल सुरक्षा में लगी सेंध, सवालों के घेरे में घिरे जेल अधिकारी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 06:26 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : लुधियाना की सैंट्रल जेल की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी सेंध लगी है। बताया जा रहा है कि जेल सुरक्षा में सेंध लगने से जेल अधिकारियों की नींद उड़ गई है। दरअसल जेल सुरक्षा कार्यप्रणाली में एक बार फिर सेंध लगते हुए 5 मोबाइल बरामद होने पर डवीजन नं 7 की पुलिस ने प्रीजन एक्ट की धारा का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी गुरदियाल सिंह व अमरीक चंद ने देते हुए बताया कि सहायक सुपरीटैंडेंट सूरज मल, सतनाम सिंह, सुरिन्द्रपाल सिंह ने एक पत्र पुलिस को भेजा था। जिसमें बताया गया था कि जेल में चैकिंग के दौरान हवालातियों से 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिनकी पहचान दलजीत सिंह पुत्र बिक्कर सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र निर्मल सिंह, मनवीर सिंह पुत्र जगजीत सिंह, गुरिन्द्र सिंह पुत्र कमलजीत सिंह, गुरिन्द्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह के रुप में हुई है।