Punjab: चल रही शादी में दूल्हे के छूटे पसीने, मामला होश उड़ा देगा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 12:51 PM (IST)

फिरोजपुर: गांव नवां किला में चल रही एक शादी में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों से सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की की शादी हो रही है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और दूल्हे को हिरासत में ले लिया। थाना लखोके बेहराम  के SI गुरिंदरपाल  सिंह ने बताया कि 22  फरवरी की रात पुलिस  हैल्पलाइन  नंबर  के जरिए एक सूचना  मिली कि गांव किला में जश्नप्रीत सिंह  द्वारा अपने रिश्तेदारों की  मदद से एक नाबालिग लड़की से विवाह  करवाया जा रहा है, जो बाल विवाह रोकू  एक्ट  की  उल्लंघना  है। 

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके नेतृत्व में टीम जशनप्रीत सिंह के घर पहुंची तो वहां एक नवविवाहित जोड़ा मिला। पूछताछ करने पर लड़की ने अपनी उम्र करीब 14 वर्ष बताई जबकि लड़के ने अपना नाम जशनप्रीत सिंह बताया।

हिरासत में लेने के बाद नाबालिग लड़की को चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी स्वर्णजीत कौर के माध्यम से एक दिन के लिए वन स्टाफ सखी सेंटर भेज दिया गया है। जशनप्रीत सिंह व उसके रिश्तेदार राजविंदर कौर, गुरप्रीत सिंह, अमरजीत कौर, वीर कौर वीरो, स्वर्ण सिंह, जज सिंह, परमजीत कौर, रणधीर सिंह के खिलाफ बाल विवाह का मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News