Punjab: BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 12:53 PM (IST)

बमियाल(हरजिंदर गोराया): पाकिस्तान पंजाब के सरहदी क्षेत्रों में अपनी नापाक हरकतें करने से बाज नहीं आ रहा। कभी सरहदी इलाके के अंदर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन की मदद से नशीले पद्धार्थ और कई गैर वस्तुएं फैंकने की कोशिश की जाती है पर इन सबको सरहदों पर तैनात जवानों द्वारा हमेशा नकाम किया जाता है। 

इसके तहत ही बमिआल सैक्टर भारत-पाकिस्तान सरहद की बी.ओ.पी. पहाड़ीपुर इलाके अंदर बुधवार सुबह करीब 6.25 पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए द्वारा भारत सरहद के इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश की गई तो जब बी.एस.एफ. के जवानों ने घुसपैठ की हरकत को देखा तो वह तुरंत हरकत में आ गए, जिसे तुरंत BSF के जवानों द्वारा मारा गया।

 इस सारी बात की पुष्टि करते हुए थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी अंग्रेज सिंह ने बताया कि BSF द्वारा जब इस बारे पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर सारे मामले की जांच की जा रही है। उधर, अभी तक इस घुसपैठियों की कोई भी पहचान नहीं हो सकी है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News