Punjab Cabinet में फेरबदल बारे CM मान का बड़ा बयान, जानें मीडिया को क्या कहा..
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 03:45 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य में बाढ़ के हालात के बीच एक अहम प्रेस कांफ्रैंस की गई। इस दौरान पंजाब कैबिनटे में फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री ने अहम बयान दिया। जब उन्होंने मीडिया पत्रकारों से इस बारे पूछा तो उन्होंने कहा कि सरकार चल रही है और बहुत बढ़िया तरीके से चल रही है पर कई तो यह सारी लिस्ट बना कर बैठे है कि कौन सा मंत्री जाएगा और किसी की एंट्री होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह मंत्रियों में सनसनी फैलती है और डर का माहौल पैदा होता है। इसके लिए ऐसी बातों की तरफ ध्यान ना दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल पंजाब कैबिनेट में फेरबदल का अभी तक कोई इरादा नहीं है और जिस तरह सरकार चल रही है, उसी तरह चलेगी।
बता दें कि पिछले दिनों पंजाब कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाओं को लेकर मीडिया द्वारा मुख्यमंत्री को सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने किसी तरह के फेरबदल से इंकार कर दिया।