पंजाब कैबिनेट मीटिंगः PCS नियमों में होगा बदलाव,राइस मिलरों को राहत

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 02:41 PM (IST)

चंडीगढ़ःपंजाब कैबिनेट की अहम बैठक आज  पंजाब भवन में कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इसमें पंजाब से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। इस मौके पर डिजीटल मिशन की कामयाबी के लिए कैप्टन सरकार ने स्पैशल आई.टी कैडर बनाने का फैसला लिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कैप्टन  ने मनरेगा की यात्रा, इससे कितने लोग जुड़े और ग्रामीण क्षेत्रों में कितना विकास हुआ इसको लेकर एक किताब का विमोचन भी किया। पंजाब कैबिनेट ने धान (खरीफ 2019-20) के लिए पंजाब कस्टम मिलिंग पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी है। इसमें अधिक सुरक्षा प्रावधान शामिल हैं। राज्य में संचालित 4000 से अधिक मिलों से धान की निर्बाध मिलिंग और केंद्रीय पूल में चावल की सुगम डिलीवरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से योजना को मंजूरी दी गई है।

पंजाब कैबिनेट ने लिए ये फैसले

  • डिजीटल पंजाब को उत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा स्पैशल आई.टी. कैडर बनाए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री कैप्टन द्वारा बनाई गई कमेटी करेगी कैडरों का चुनाव
  • डिफाल्टर राइस मिलों के लिए सैटलमैंट पालिसी शुरू की जाएगी।
  • 2014-15 तक की डिफाल्टर राइस मिलरों को मिलेगा लाभ।
  • एस.सी. कमिशन के चेयरमैन की आयु 75 साल करने को दी मंजूरी। 
  • खाली पदों को भरने के लिए सरकार नियमों को करेगी आसान
  • पी.सी.एम. नियमों में होगा बदलाव।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News