CBI से केस वापिस लेने के लिए पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 03:05 PM (IST)

चंडीगढ़: बेअदबी मामलों पर सी. बी. आई. को दिए केस वापिस लेने संबंधित पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक गुरुवार दोपहर बाद सिविल सचिवालय पंजाब में रखी गई है, जिसकी अध्यक्षता कैप्टन अमरेंद्र सिंह करेंगे। इस बैठक में सी. बी. आई. से केस वापिस लेने के लिए बाकायदा फ़ैसला लिया जाएगा लेकिन यहां यह बताने योग्य है कि सी. बी. आई. को दिए केस वापस लेना मुश्किल हैं।

विधानसभा सैशन में लिया था केस वापस लेने का फ़ैसला 
पंजाब विधानसभा के मानसून सैशन के अतिम दिन पंजाब सरकार ने बेअदबी मामलों क केस सी. बी. आई. से वापिस लेकर पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (एस. आई. टी.) को देने का फ़ैसला किया था, जिस पर अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं। 


केंद्र को पत्र लिखेंगे एडवोकेट जनरल
इस संबंधित पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नन्दा का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार के पास जिस कानून के अंतर्गत सी. बी. आई. को जांच सौंपने का अधिकार है, उसी कानून के अंतर्गत जांच वापिस लेने का भी अधिकार है और इस संबंधित जल्दी ही वह केंद्र सरकार को पत्र लिखने वाले हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News