सत्र के मुद्दों को लेकर पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक आज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 08:33 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब विधानसभा के  16 और 17 जनवरी को बुलाए गए विशेष सत्र के मद्देनजर इसमें आने वाले मुद्दों को लेकर पंजाब मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक 14 जनवरी को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में होगी।

पंजाब भवन में दोपहर बाद होने वाली इस मीटिंग में सत्र में पेश किए जाने वाले बिलों संबंधी मुख्य तौर पर अंतिम फैसला किया जाएगा। अन्य बिलों के अलावा केंद्र सरकार द्वारा पास नागरिकता संशोधन बिल को रद्द करने संबंधी प्रस्ताव लगाने के बारे में भी विचार किया जाएगा। पिछली सरकार के समय हुए बिजली समझौतों को लेकर कांग्रेस और अकाली दल के बीच छिड़े विवाद तथा विपक्षी पार्टी ‘आप’ द्वारा इन समझौतों को रद्द करने की मांग की जा रही है।

जहां पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ इन समझौतों के रिव्यू की मांग कर चुके हैं, वहीं सीनियर कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी इन बिजली समझौतों को रद्द करने के पक्ष में हैं। उन्होंने इन समझौतों पर विधानसभा के विशेष सत्र में प्रस्ताव लाकर चर्चा करवाने की भी मांग रखी है। ‘आप’ भी इस संबंधी प्रस्ताव लाना चाहती है जिस कारण मंत्रिमंडल अंतिम फैसला लेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News