पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर लिया जा सकता है फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 01:46 PM (IST)

पंजाब: आज यानी 8 जुलाई को राज्य के कैबिनेट मंत्रियों की बैठक होने जा रही है। दोपहर करीब 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा यह मीटिंग होगी। बैठक में अलग अलग मामलों पर विचार-विमर्श किया जा सकता है। मंत्रिमंडल की इस बैठक में चर्चा के लिए गांव की आम भूमि का उपयोग करके औद्योगिक परियोजनाओं के लिए एक लैंड बैंक बनाने की नीति आने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब राज्य उद्योग निर्यात निगम और ग्रामीण विकास विभाग भी एक समान नीति पर काम कर रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि बीते दिन विरोधी पार्टी शिरोमणी अकाली दल की तरफ से  पूरे राज्य में जगह- जगह विरोध प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन में अकाली दल द्वारा बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम, किसान की समस्याएं, नशा, आदि मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा गया था। मीटिंग में इस बारे में भी विचार-विमर्श किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News