Punjab : हाईवे पर कार को लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 12:00 AM (IST)

मोगा   : मोगा-फिरोजपुर रोड पर स्थित गांव दुन्नेके के पास एक कार को आग लगने से जलकर राख होने का पता चला है, जिसकी जानकारी फायर ब्रिगेड मोगा को मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा कार को लगी आग पर काबू पाया। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बचा लिए गए।

जानकारी के अनुसार चोटियां कलां निवासी कुछ व्यक्ति लुधियाना की तरफ से वापस गांव जा रहे थे, जब वह गांव दुन्नेके के पास पहुंचे, तो अचानक कार के इंजन में आग लग गई। जिस पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। जिसकी सूचना गांव के लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News