Punjab : वाल्मीकि चौक की तरफ जाने वाले सावधान! झेलनी पड़ सकती है यह परेशानी

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 04:34 PM (IST)

बरनालाः बरनाला में वाल्मीकि चौक की तरफ जाने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि उक्त चौक पर मजदूरों का जबरदस्त रोष-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड रोड के पास मजदूरों के बैठने के लिए बने शैड के पास कुछ पक्के तौर पर रेहड़ियां लगने से मजदूरों में रोष पनप गया है तथा गुस्से में आए मजदूरों ने प्रशासन को घेरते हुए वाल्मीकि चौक पर धरना लगा दिया है, जिस कारण ट्रैफिक पूरी तरह से जाम कर दिया गया है। दरअसल मजदूरों के बैठने के लिए बने शेड के आगे रेहड़ियां लगने से गुस्साए मजदूरों ने सड़क पर रोष धरना लगाकर रोड जाम करके जिला प्रशासन के खिलाफ कड़ा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। धरने पर बैठे मजदूरों ने कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट की तरफ से रेहड़ियां को हटाने के लिए लिखकर दे दिया गया है। फिर भी रेहड़ियां नहीं हट रही हैं।

वहीं गुस्से में आए मजदूरों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उक्त रेहडियों को यहां से नहीं हटाया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा और आवाजाही को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। वहीं मामला नगर सुधार ट्रस्ट बरनाला के चेयरमैन रामतीर्थ मन्ना के ध्यान में आने के बाद उन्होंने कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट की जमीन पर जो भी अवैध रेहड़ियां खड़ी हैं, उन्हें तुरंत हटाने के लिए पुलिस को पहले ही लिख कर भेजा जा चुका हैं। थाना सिटी वन बरनाला के प्रभारी बलजीत सिंह ढ़िल्लों ने कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News