पंजाब की सेंट्रल जेल सुर्खियों में, हवालातियों ने वार्डन के साथ कर दिया बड़ा कांड
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 03:41 PM (IST)

कपूरथला (महाजन, भूषण, मल्होत्रा) : जालंधर और कपूरथला की सेंट्रल जेल में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान कैदियों की तलाशी के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने पर कुछ कैदियों ने इकट्ठा होकर वार्डन के साथ मारपीट की। इस घटना में कुछ कैदियों ने वार्डन की वर्दी भी फाड़ दी। इस संबंध में जेल के सहायक अधीक्षक की शिकायत पर कोतवाली थाने में 5 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मॉडर्न जेल के सहायक अधीक्षक बलदेव सिंह ने बताया कि कल बैरकों की तलाशी के दौरान कैदी साजन सिंह की तलाशी में मोबाइल फोन समेत प्रतिबंधित वस्तुएं मिलीं। जिसके बाद कुछ कैदी इकट्ठा हो गए और वार्डन अंग्रेज सिंह और वार्डन बलजीत सिंह से बरामद मोबाइल छीनने की कोशिश की और वार्डन अंग्रेज सिंह की वर्दी भी फाड़ दी।
थाना सिटी के जांच अधिकारी ए.एस.आई. लखविंदर सिंह के अनुसार उपरोक्त मामले में साजन सिंह पुत्र सेवक सिंह निवासी मुक्तसर, कमलजीत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी बठिंडा, अमरीक सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मुक्तसर, जगप्रीत सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी तरनतारन तथा गुरविंदर सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी नकोदर, जालंधर सहित 5 कैदियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here