Punjab मुख्यमंत्री भगवंत मान का Tweet, अब हर रोज शाम 6 बजे...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 10:36 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ के चलते राज्य सरकार लगातार राहत और बचाव कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी सक्रिय है। इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक पोस्ट सांझा कर राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक किए गए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा दिया, यानी कि आंकड़े पेश किए गए हैं।
सीएम मान ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पंजाब सरकार द्वारा विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिया कि लोगों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाएगा क्योंकि पूरा पंजाब मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए वचनबद्ध हूं। वहीं सीएम मान ने ये भी जानकारी दी है कि पारदर्शिता बनाए रखने और लोगों को हर स्थिति से अवगत कराने के लिए इन स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों को रोजाना शाम 6 बजे सार्वजनिक किया जाएगा।
जारी किए आंकड़े :
सीएम मान आंकड़ों की पोस्ट शेयर करके कहा कि, इन कैंपों के जरिए अब तक 2101 गांवों को कवर किया गया है, जहां लाखों की संख्या में लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इन कैंपों में कुल 14,23,95 मरीजों की जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 19,187 मरीज बुखार से पीड़ित पाए गए, वहीं 4,544 मरीज दस्त और डायरिया से जूझ रहे हैं। इसके अलावा 22,118 लोग त्वचा संबंधी बीमारियों से और 10,304 लोग आंखों के संक्रमण की समस्या से ग्रस्त पाए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इन सभी मरीजों का इलाज मौके पर ही किया गया ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
गौरतलब है कि बाढ़ की वजह से कई इलाकों में पानी भरने और गंदगी फैलने से संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में पंजाब सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह स्वास्थ्य अभियान लोगों को बड़ी राहत प्रदान कर रहा है। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं और घर-घर जाकर जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here