पंजाब के मुख्य सचिव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, अधिकारियों को जारी किए निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 12:11 AM (IST)

मकौड़ा पत्तन/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब के मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा और जल स्रोत विभाग के प्रिंसिपल सचिव कृष्ण कुमार ने आज जिला गुरदासपुर में रावी नदी के मकौड़ा पत्तन का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह, एस.एस.पी. गुरदासपुर आदित्य, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी, एस.डी.एम. दीनानगर जसपिंदर सिंह भुल्लर, सहायक कमिश्नर रूपिंदरपाल सिंह और डी.एस.पी. दीनानगर रजिंदर मिन्हास भी मौजूद थे।

PunjabKesari

मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने मकौड़ा पत्तन में बाढ़ के कारण टूटे हुए धुसी बांध का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रावी नदी में अधिक पानी आने के कारण बांध को नुकसान हुआ है, जिससे गुरदासपुर जिले के 324 गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं। उन्होंने कहा कि अब नदी में पानी का स्तर कम हो गया है, इसलिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी पानी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि अब अत्यधिक बारिश नहीं हुई और नदी में अधिक पानी नहीं आया, तो कोई खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन बांध में पड़ी दरारों को भर रहा है।

PunjabKesari

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य और तेज किए जाएँ, ताकि लोगों को अधिक से अधिक मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में अधिक से अधिक मेडिकल टीमों को तैनात किया जाए और जरूरतमंदों तक सरकारी मदद पहुँचाई जाए। इसके अलावा, पशुओं के लिए चारा और उनका इलाज भी पशुपालन विभाग द्वारा हर प्रभावित गांव तक पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करके प्रभावित किसानों को उचित राहत देगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बाढ़ संबंधी पंजाब सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

इस मौके पर एक्सियन ड्रेन्स के जोबनप्रीत सिंह, एक्सियन एस. दिलप्रीत सिंह, एस.डी.ओ. अमित लूणा, जे.ई. उपदेश कुमार, एस. प्रीतपाल सिंह, पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. जसप्रीत सिंह नागपाल, एस.एच.ओ. जतिंदरपाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News