Punjab : जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में टकराव, चली गोलियां

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 08:54 PM (IST)

बटाला (साहिल): नजदीकी गांव काहलवां में जमीनी विवाद को लेकर गोलियां चलने की खबर मिली है। इस संबंध में काहलवां निवासी फुम्मन सिंह पुत्र चैन सिंह ने बताया कि उसके घर के पास विरासती जमीन को लेकर पड़ोस में रहने वाले लोगों से उसका विवाद चल रहा है। इस संबंध में वह कई बार पुलिस को शिकायत दे चुका है और यह यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन इसके बावजूद गांव के दूसरे पक्ष के लोग आज 15-20 लोगों को अपने साथ लेकर आए और विवादित जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया तथा उनके सामान की भी तोड़-फोड़ करते हुए उनसे गाली-गलौच की।

फुम्मण ने बताया कि इस दौरान उनके 2 मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और संबंधित पक्ष ने 25 के करीब फायर किए। इसके बाद हसने कादियां पुलिस को सूचना दी और गोली के मिले खोल पुलिस को सौंप दिए। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गोली चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News