जालंधर में 13 साल की बच्ची से दरिंदगी पर उबला पंजाब, CM Mann ने दिए ये आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:51 PM (IST)
जालंधर: पंजाब के जालंधर जिले में 13 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम मान ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि ऐसे मामलों में देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आरोपी को फास्ट ट्रैक पर लेकर जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। इस संवेदनशील मामले की गंभीरता को देखते हुए, सीएम मान ने पंजाब पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त आदेश दिए हैं कि अपराधी को कानून के मुताबिक जल्द से जल्द और कड़ी सजा मिले।
CM मान ने कहा कि न्याय में कोई देरी नहीं होगी और पुलिस को जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने को कहा गया है। यह घटना पूरे जालंधर और पंजाब में गुस्सा और शोक का कारण बनी हुई है, और मुख्यमंत्री का यह बयान पीड़ित परिवार के लिए त्वरित न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक बडा कदम माना जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

