CM मान ने बारिश से गेहूं की फसल के हुए नुक्सान की गिरदावरी के दिए आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 09:42 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी, धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल के हुए नुक्सान का आकलन लगाने के लिए गिरदावरी करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वित्त कमिश्नर (राजस्व) को आदेश दिए हैं कि वह संबंधित डिप्टी कमिश्नरों को हिदायत करें कि जिन इलाकों में बारिश के कारण फसल का नुक्सान हुआ, उनमें नुक्सान का प्राथमिकता के आधार पर आकलन लगाने के लिए तत्काल गिरदावरी करवाई जाए। भगवंत मान ने कहा कि प्रभावित किसानों को सरकार के मापदंडों के मुताबिक उपयुक्त मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिया कि प्रकृति के इस संकट से किसानों को बचाने के लिए सरकार वचनबद्ध है।