कौन होगा राजा वडिंग के बाद पंजाब कांग्रेस का नया प्रधान, इन नामों की चल रही चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 07:19 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): कांग्रेस द्वारा जिस तरह पिछले दिनों कई राज्यों के प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष बदले गए हैं, उसके बाद से ही पंजाब को भी राजा वड़िंग की जगह नया प्रधान मिलने की चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार जब कई राज्यों के प्रभारी बदलने की कवायद चल रही थी तो हाईकमान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को किसी स्टेट की जिम्मेदारी देने की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे के सामने पंजाब में ही काम करने की इच्छा जाहिर की है।

चन्नी के अलावा विजयइंद्र सिंगला का नाम भी पंजाब कांग्रेस के नए प्रधान के लिए सुनने को मिल रहा है, क्योंकि सिंगला ने सियासी करियर की शुरुआत यूथ कांग्रेस से की थी और एम.पी., पंजाब में मंत्री के साथ राष्ट्रीय ज्वाइंट कैशियर रहने की वज़ह से उन्हें राहुल गांधी की टीम का करीबी माना जाता है।

बता दें पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनने के दावेदारों की लिस्ट काफी लंबी है जिसमें चन्नी व सिंगला के अलावा नेता विपक्ष प्रताप बाजवा, पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा, पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह, परगट सिंह के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए चल रही लड़ाई के साथ जोड़कर देखा जा सकता है जिसे लेकर ये नेता अक्सर एक-दूसरे को निशाना बनाने का मौका नहीं गंवा रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News