पंजाब कांग्रेस को अभी और करना पड़ सकता है हाईकमान के फैसले का इंतजार

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 11:36 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब कांग्रेस के नेताओं को हाईकमान के फैसले का अभी इंतजार करना पड़ सकता है। खडग़े कमेटी की रिपोर्ट सबमिट होने में हो रही देरी इसकी मुख्य वजह है। पहले चर्चा थी कि कमेटी बुधवार को रिपोर्ट सौंपेगी लेकिन मल्लिकार्जुन खडग़े ने अब कहा है कि कमेटी को रिपोर्ट देने में अभी और समय लग सकता है। जाहिर है कि अब पूरा मामला अगले कुछ दिनों के लिए टल गया है। उस पर रिपोर्ट सबमिट होने के बाद हाईकमान के स्तर पर भी मंथन किया जाना है। ऐसे में कहा जा रहा है कि हाईकमान के फैसले को लेकर यह इंतजार थोड़ा लंबा भी हो सकता है। उधर, दिल्ली में कांग्रेस के 15 जी.आर.जी. वॉर रूम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जे.पी. अग्रवाल के साथ बैठक करने पहुंचे मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि कमेटी अभी मंथन कर रही है। जल्द ही पूरी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी जाएगी।

चर्चाओं का बाजार गर्म, दलित चेहरे पर फोकस
इधर, पंजाब में चर्चाओं का बाजार गर्म है। हर दिन नए-नए सियासी समीकरणों के कयास लगाए जा रहे हैं। नई चर्चा में कहा जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान दलित मुद्दों को लेकर काफी सक्रिय है। संभावना इस बात की है कि पंजाब मंत्रिमंडल या पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्तर पर भावी फेरबदल में दलित वर्ग को ज्यादा तवज्जो दी जाए। चर्चा तो यहां तक है कि किसी दलित चेहरे को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। यह चर्चा इसलिए भी अहम है क्योंकि पंजाब विधानसभा के आगामी चुनाव में दलितों को लुभाने के लिए सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी से लेकर शिरोमणि अकाली दल तक ने सत्ता में आने पर दलित वर्ग को अहम पद देने का ऐलान कर दिया है। उधर, शिरोमणि अकाली दल के स्तर पर बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। ऐसे में हाईकमान चुनाव से पहले ही दलित समुदाय को लुभाने का दाव खेलते हुए पंजाब मंत्रिमंडल या पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़ा फेरबदल कर सकता है। हालांकि 3 सदस्यीय कमेटी के स्तर पर इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है लेकिन पंजाब कांग्रेस के नेताओं से बैठक के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी दलितों से जुड़े मुद्दों को अहमियत देने की बात लगातार करते रहे हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News